लंदन। ब्रिटेन की लक्जरी फोन बनाने वाली कंपनी वेरतु जो 46,600 डॉलर के हीरे-जेवरात जड़े फोन बनाती है, उसे अब खरीदार नहीं मिल रहे और कंपनी ढहने के कगार पर है।
कंपनी को हाल ही में वित्तीय कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है और इसे बचाने की योजनाएं काम नहीं आईं, इसलिए कंपनी को दिवालिया घोषित करने की तैयारी शुरू हो गई है।
कंपनी के दिवालिया होने से करीब 200 नौकरियां चली जाएंगी। कंपनी के एक प्रवक्ता के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया कि हां यह दिवालिया हो रही है और उसके बाद मेरा वेतन बंद हो जाएगा।
वेरतु के स्मार्टफोन काफी महंगे होते हैं और इसके 18 कैरेट के लाल सोने से जड़े एक मॉडल की कीमत 46,600 डॉलर है।
नोकिया ने 1998 में वेरतु की स्थापना की थी, लेकिन इसे 2012 में बेच दिया। उसी साल वेरतु में नोकिया कि सिंबियन ऑपरेटिंग सिस्टम की जगह गूगल के एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम का प्रयोग होने लगा।