Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
विश्वकप में भारत की हार, धोनी का संन्यास लेने से इंकार – Sabguru News
Home Sports Cricket विश्वकप में भारत की हार, धोनी का संन्यास लेने से इंकार

विश्वकप में भारत की हार, धोनी का संन्यास लेने से इंकार

0
विश्वकप में भारत की हार, धोनी का संन्यास लेने से इंकार
M S dhoni rules out retirement, i am still fit, says captain cool
M S dhoni rules out retirement, i am still fit, says captain cool
M S dhoni rules out retirement, i am still fit, says captain cool

सिडनी/नई दिल्ली । भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने विश्वकप में भारत की हार के बाद संन्यास लेने से इंकार करते हुए कहा कि अभी वो पूरी तरह फिट है और टीम इंडिया के लिए अभी उनमें क्रिकेट बाकी है।

धोनी ने मैच के बाद कहा अभी वो 33 साल के हैं और पूरी तरह फिट भी हैं। तो अभी संन्यास के बारे में नहीं सोचा है। धोनी ने साथ ही ये भी कहा कि वो अगले टी-20 विश्वकप के बाद संन्यास लेने के बारे में विचार करेंगे।
धोनी ने भारत के लिए 178 वनडे मैचों में से 100 मैच जिताए हैं। साथ ही बतौर कप्तान उन्होनें टीम इंडिया को 1 टी-20, एक 50-50 विश्वकप और एक चैंपियंस ट्रॉफी में जीत दिलाई है।
धोनी ने बतौर कप्तान 56 के बेहतरीन औसत से 6 हजार से ऊपर रन बनाए हैं। एक कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वालो के मामले में वो तीसरे पायदान पर हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here