नई दिल्ली। मोबाइल फोन का निर्माण करने वाली कंपनी स्विच उद्योग एक योजना के तहत एक रुपए में पॉवर बैंक की बिक्री करेगी। 21 दिसंबर से शुरू होने वाली इस बिक्री के लिए कंपनी ने ई-कॉमर्स पोर्टल पेटीएम के साथ करार किया है।
स्विच उद्योग की प्रबंध निदेशक गुनीत सिंह ने कहा कि गुणवत्ता को लेकर अनुभवी एवं नवीनतम प्रौद्योगिकी की समझ विकसित करने के बाद हमने बाजार में स्विच ब्रैंड पेश किया है । उन्होंने कहा कि कंपनी पेटीएम पर तीन संस्करणों- 5000एमएएच, 7,500एमएएच और 10,000एमएएच क्षमता में पावर बैंक की बिक्री शुरू करेगी।
कंपनी इस योजना के तहत पंजीकरण कराने वाले पहले एक हजार लोगों को एक रुपए में पावर बैंक बेचेगी। इनमें 5000एमएएच की कीमत 1,499 रुपए, 7,500एमएएच की कीमत 1,499 रुपए और 10,000एमएएच क्षमता वाले पावर बैंक की कीमत 2,499 रुपए है।