बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में बुधवार को पटाखा फैक्टरी में हुए विस्फोट में मृतकों की संख्या बढ़कर 23 हो गई है। विस्फोट में आठ अन्य घायल हुए हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है।
पॉलीटिकल न्यूज के लिए यहां क्लीक करें
क्राइम न्यूज के लिए यहां क्लीक करें
सेक्स क्राइम की न्यूज के लिए यहां क्लीक करें
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जी. जनार्दन ने बताया कि कोतवाली थाना अंतर्गत मंडला रोड पर स्थित खैरी गांव में स्थित पटाखा फैक्टरी में बुधवार अपराह्न् लगभग साढ़े तीन बजे विस्फोट हो गया। इस विस्फोट में कारखाने की दीवारें भी ढह गईं।
जनार्दन के मुताबिक इस हादसे में मृतकों की संख्या 23 हो गई है, जबकि गंभीर रूप से घायल आठ लोगों को अस्पताल भेजा गया है। छह घायल को नागपुर भेजा गया और दो का बालाघाट अस्पताल में इलाज जारी है। राहत और बचाव कार्य जारी है।
ढही दीवारों के नीचे कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है। मलबे को हटाने का काम चल रहा है। बताया गया है कि जिस मकान में विस्फोट हुआ है, उसके आसपास के भी मकान क्षतिग्रस्त हुए है।