भोपाल/विदिशा। मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में रविवार को एक बस बेकाबू होकर पुल से नीचे सापन नदी में जा गिरी। हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 से अधिक घायल हुए है।
जानकारी के अनुसार विदिशा के पाली गांव के पास रविवार को सापन नदी में एक यात्री बस अनियंत्रित होकर सापन नदी पर बने पुल से नीचे गिर गई। बस शमशाबाद से होते हुए लटेरी जा रही थी और उसमें करीब 40 लोग सवार थे। बस शक्ति ट्रैवल्स की थी जाे शमशाबाद विदिशा रूट पर चलती थी।
वहीं वहां मौजूद कुछ प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बस की रफ्तार अधिक थी और पुल पर बड़े गड्ढे होने के कारण ड्राइवर बस की स्पीड नियंत्रित नहीं कर सका और बस पलट गई।
कुछ यात्रियों ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है कि बस में करीब 40 लोग सवार थे। इस हादसे में 10 लोगों की मौत की खबर है वहीं करीब 20 लोग घायल हो गए है।
सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमला भी मौके पर पहुंच गया और राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है। बस को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया है वहीं मोटर बोट की मदद से लापता यात्रियों की तलाश की जा रही है।
https://www.sabguru.com/private-bus-catches-fire-bike-ramps-bhopal/