बांसवाड़ा/उज्जैन। मध्यप्रदेश में उज्जैन के पास शनिवार को अलसुबह पिकअप वाहन और ट्रक के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। इस भीषण सडक़ हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 19 लोग घायल हैं। इनमे से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जिले के नरवर थाना क्षेत्र में देवास रोड पर अलसुबह साढ़े 3 बजे के आसपास राजस्थान के बांसवाड़ा से देवास जा रही पिकअप को एक तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी।
इस हादसे में तीन बच्चों समेत 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य 19 लोग घायल हुए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से एम्बुलेंस द्वारा उज्जैन के जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
बताया जा रहा है कि घायलों में दो लोगों की हालत गंभीर हैं, जिन्हें इंदौर रैफर किया गया है। वहीं, मृतकों के शव को उज्जैन के जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
पुलिस अधिकारी क्षितिज शर्मा के मुताबिक क्षेत्र में इन दिनों सोयाबीन की कटाई चल रही है, इसलिए बाहर में यहां मजदूरी के लोग आ रहे हैं।
बीती रात राजस्थान के बांसवाड़ा से खेतों में काम करने के लिए 25 मजदूर पिकअप से देवास जिले के ग्राम चंदेसरा आ रहे थे, इसी दौरान भीषण हादसा हो गया।
इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 4 महिलाएं, 3 पुरुष और 3 बच्चे शामिल हैं। 11 घायलों को सीएच में भर्ती किया गया है। मृतक राजस्थान से मजदूरी के लिए देवास आए थे, सभी बांसवाड़ा के आसपास के रहने वाले थे।