ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले की डबरा तहसील में शुक्रवार को देर शाम एक 4 साल का मासूम बच्चा खुले बोरवेल में गिर गया। सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है।
शनिवार को सुबह घटना की जानकारी मिलने पर बीएसएफ और आर्मी की जवान भी वहां पहुंच चुके हैं और बच्चे को बचाने की कवायद में जुट गए हैं।
जानकारी के अनुसार, अभि पचौरी (4) पुत्र हेमेश पचौरी निवासी सुल्तानपुर खेरी अपनी बड़ी बहन अनुष्का के साथ खेत पर खेल रहा था। वहां एक 150 फीट गहरा बोरवैल खुला हुआ था।
खेलते-खेलते बालक अभि उसमें गिर गया। जब बड़ी बहन को इसका पता चला, तो उसने शोर मचाया। परिजन भी मौके पर पहुंच गए। घटना के समय मां नीमेश पचौरी ग्वालियर स्थित मायके में थी। परिजनों को सूचना मिलने पर रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।
रेक्स्कू टीम अभि को बचाने के लिए जुटी हुई है। बोरवेल के आसपास गड्ढा खोदा जा रहा है। गड्ढे में ऑक्सीजन की सप्लाई भी की जा रही है। वहीं, विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम भी मौके पर मौजूद है। अभी 28 फीट के गहरे बोरवेल में फंसा हुआ है।
बता दें कि शुक्रवार को घटी इस घटना की जानकारी लोगों ने ने सूचना पुलिस और प्रशासन को दी। प्रशासन की टीम एसडीएम अमनवीर सिंह बैस और तहसीलदार साहिर खान के नेतृत्व में शाम को ही मौके पर पहुंच गई। टीआई रत्नेश तोमर भी दल-बल के साथ पहुंचे।
रेसक्यू ऑपरेशन शुरू किया गया और आसपास खुदाई शुरू कर दी गई। बीएसएफ की टीम भी जरुरी साजो-सामान के साथ मौके पर पहुंच गई। बताया गया है कि बालक 150 फीट गहरे बोरवैल में 28 फुट पर अटका है। खबर लिखे जाने तक रेसक्यू ऑपरेशन जारी है।