राजगढ़/ब्यावर। नेशनल हाइवे-12 पर जिला मुख्यालय से तीन किलोमीटर दूर ग्राम किशनगढ़ के पास सांईकृपा ट्रेवल्स की तेज रफ्तार बस ने स्कूल से बच्चों से भरकर लौट रहे ऑटो को टक्कर मार दी।
हादसे में 12 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तेज रफ्तार बस भी पलट गई, जिससे उसमें सवार कई यात्री भी घायल हो गए। घटना की सूचना पर प्रशासन और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को दोपहर करीब दो बजे ऑटो स्कूली बच्चों को लेकर गांव की ओर जा रही थी।
तभी राजगढ़ से तीन किलोमीटर दूर किशनगढ़ घाटी पर सांईकृपा ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी 09 एफए 2067 ने टक्कर मार दी। हादसे में 11 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई और एक गंभीर रुप से घायल बच्चे ने रास्ते में दम तोड़ दिया।
टक्कर मारने के बाद बस भी अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें सवार यात्री बुरी तरह से जख्मी हो गए। मौके से घायलों को अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर 108 एम्बुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल भेजा, जहां उनका उपचार जारी है। बताया जाता है कि बस बिना परमिट के चल रही थी।