Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
खरगोन में ट्रक ने बारातियों से भरी इनोवा को टक्कर मारी, 8 की मौत – Sabguru News
Home India City News खरगोन में ट्रक ने बारातियों से भरी इनोवा को टक्कर मारी, 8 की मौत

खरगोन में ट्रक ने बारातियों से भरी इनोवा को टक्कर मारी, 8 की मौत

0
खरगोन में ट्रक ने बारातियों से भरी इनोवा को टक्कर मारी, 8 की मौत
madhya pradesh : 8 killed as truck rams car in Khargone
madhya pradesh : 8 killed as truck rams car in Khargone
madhya pradesh : 8 killed as truck rams car in Khargone

खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में मंगलवार सुबह बारातियों से भरी इनोवा को एक ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे सात बारातियों और ट्रक चालक सहित कुल आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए।

महेश्वर क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी, पुलिस (एसडीओ,पी) हेमंत चौहान ने बताया कि गणेशघाट क्षेत्र में सीहोर से मनावर की ओर जा रही बारातियों से भरी इनोवा को पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे इनोवा में सवार सात लोगों और ट्रक चालक की मौत हो गई।

चौहान के मुताबिक, इनोवा में कुल नौ लोग थे, जिनमें से सात की मौत हो गई और दो अन्य घायल हुए हैं। हादसा कैसे हुआ, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।