ग्वालियर। मध्यप्रदेश के नर्सिंग कॉलेजों से डिग्री लेकर सड़कों पर धरना प्रदर्शन और सरकार से नौकरी की गुहार लगाने वाले मेल नर्सो के लिए ये अच्छी खबर हैं।
सरकार ने मेल नर्सों की भर्ती पर लगा बैन अब हटा लिया है। इसके लिए चार साल से सरकार से मांग की जा रही थी। मेल नर्सों की भर्ती के लिए प्रदेश भर में पद भी स्वीकृत किए गए है। सरकार का यह फैसला आने के बाद मेल नर्स झूम उठे हैं।
चार साल से धरने प्रदर्शन
मेल नर्सिंग छात्र पिछले चार साल से ये हक पाने के लिए धरना प्रदर्शन कर रहे थे। छात्रों का कहना था कि जब प्रदेश में नर्सिंग की शिक्षा मेल को कराई जाती है तो फिर उन्हे नौकरी क्यों नहीं दी जाती। इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को प्रदेश भर से नर्सिंग छात्र संगठन द्वारा अनगिनत ज्ञापन भी दिए गए थे।
667 पद स्वीकृत
प्रदेश में 2882 पदों पर होने नर्सो की भर्ती की जाएगी। शासन नें इनमे से 667 पद मेल नर्स के लिए स्वीकृत किए गए है।
इनका कहना है
मेल नर्स की भर्ती के लिए निर्णय लिया गया है। पद भी स्वीकृत किए गए है। जल्द ही इनकी भर्ती की जाएगी।
डॉ.नरोत्तम मिश्रा, चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री