सीहोर। कोतवाली थाना अंतर्गत आने वाले इंदौर-भोपाल हाईवे पर एक तेज रफ्तार कार चालक से अनियंत्रित होकर फिल्मी स्टाइल में करीब सडक़ किनारे बनी खाई में जा गिरी।
इस दर्दनाक सडक़ हादसे में जहां नेपानगर के भाजपा विधायक राजेन्द्र सिंह दादू के सिर में गंभीर चोटें आने से उनकी मौत हो गई। वहीं उनके साथ कार में सवार गनमैन सहित दो अन्य लोगों को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें इलाज के लिए भोपाल रेफर कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक गुरुवार की रात करीब 8 बजे नेपानगर विधायक राजेन्द्र सिंह दादू भाजपा विधायक दल की बैठक में शामिल होने के लिए इंदौर-भोपाल हाइवे से राजधानी आ रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार कार फिल्मी स्टाइल में पलट गई।
बताया जाता है कि कार की स्पीड 140 किलोमीटर प्रति घंटे की थी। पलटते समय कार आठ पलटिया खाते हुए खाई में जा गिरी। इस हादसे में विधायक दादू को गंभीर चोटें आईं, जिससे उनकी मौत हो गई।
हादसे के बाद जिला अस्पताल में कलेक्टर डॉ. सुदाम खाडे, पुलिस अधीक्षक मनीष कपूरिया, एसडीएम राजकुमार खत्री, तहसीलदार संतोष मुदगल और सीएसपी एसआर दंडोतिया आदि पहुंच गए थे।
जिला अस्पताल में डाक्टरों की टीम ने घायलों का इलाज शुरू कर दिया है। सीएसपी एसआर दंडोतिया ने कहा की सभी घायलों को भोपाल रेफर किया गया है।