भोपाल। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता केके मिश्रा पर मानहानि के दो साल पुराने केस में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को जिला अदालत में पेश हुए।
सीएम शिवराज ने सुबह 11 बजे कोर्ट पहुंचकर न्यायधीश काशीनाथ सिंह की अदालत में पेश होकर अपने बयान दर्ज कराएं।
गौरतलब हैं कि कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता केके मिश्रा ने करीब दो साल पहले 21 जून 2014 में कान्फ्रेंस कर सीएम और उनकी पत्नी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे। जिसके बाद सीएम शिवराज ने आरोपों को गलत बताते हुए मिश्रा के खिलाफ मानहानि का केस दायर किया था।
इस मामले में अभी तक 16 लोगों के बयान हो चुके हैं। सीएम के बयान के बाद मिश्रा को चार्जशीट जारी होगी। 21 जून 2014 को कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता मिश्रा ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री की पत्नी के नाम एक मैग्नीज की खदान के आवंटन के संबंध में आरोप लगाए गए थे।
यह खदान एसएस मिनरल्स के नाम से संचालित है। इस संबंध में फरियादी संजय नायक ने एक लिखित शिकायत थाना हबीबगंज में प्रस्तुत की थी।
नायक ने मिश्रा के खिलाफ आरोप लगाए थे कि उन्होंने जिन खसरा नंबर व रकबा का उल्लेख बालाघाट में एसएस मिनरल्स के नाम से मैग्नीज खदान होने का लगाया है वह किसी अन्य के नाम पर आवंटित है। एसएस मिनरल्स नाम की किसी भी फर्म को किसी भी आवंटन नहीं हुआ है।