भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सामान्य श्रद्धालु की तरह कतार में लगकर भगवान श्री महाकालेश्वर के दर्शन किए।
चौहान ने अपने सुरक्षाकर्मियों सहित प्रशासन से कहा कि उन्हें किसी तरह का प्रोटोकॉल न दें। उनके साथ धर्मपत्नी साधना सिंह भी कतार में लगी रहीं और अपनी बारी आने पर ही दर्शन किए।
दर्शन करने वालों में अखाड़ा परिषद के संरक्षक श्री हरिगिरि महाराज और हरियाणा के मुख्यमंत्री मोहनलाल खट्टर प्रमुख थे।
महाकाल मंदिर प्रबंध समिति ने बताया कि 26 अप्रेल तक लड्डू प्रसाद एवं चांदी के सिक्कों से 6 लाख रुपए से अधिक और सशुल्क दर्शन व्यवस्था से अब तक 2 लाख रुपए से अधिक की आय हो चुकी है।