भिण्ड। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले में एक प्रेमी के कहीं और शादी तय करने पर प्रेमिका द्वारा उसकी सुपारी देकर हत्या कराए जाने की कोशिश करने का मामला सामने आया है।
दोनों प्रेमी-प्रेमिका के बीच चाची-भतीजा का रिश्ता था। दोनों के बीच अवैध संबंधों की भनक लगने पर भतीजे के परिजनों ने उसकी शादी अन्यत्र तय करने की कोशिश की थी। प्रेमी को दो गोली लगने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक जिले के मालनपुर में रहने वाले दतिया जिले के अतरेंटा निवासी ङ्क्षरकू जाटव (19) का अपनी चाची पिंकी जाटव (21) से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। प्रेम-प्रसंग के चलते पिंकी अपने पति को छोड़कर ङ्क्षरकू के साथ मालनपुर में रहने लगी। रिंकू के परिजनों को जब दोनों के रिश्ते का पता चला तो उसकी शादी किसी और लड़की से तय कर दी गई।
इस बारे में जब पिंकी को पता लगा तो उसने रिंकू को ठिकाने लगाने के लिए उसकी सुपारी देने की साजिश रची। मालनपुर पुलिस ने बताया कि इसके लिए पिंकी ने अपने मायके दतिया के थरेट से सोनू राणा व राज बढई नाम के दो बदमाशों को बुलाया।
रिंकू 11 जून को पिंकी के साथ था, तभी दो बदमाश आए और रिंकू को दो गोलियां मार कर पिंकी को अपने साथ पकड़ ले गए। गोली लगने से घायल रिंकू को लगा कि बदमाश पिंकी का अपहरण कर ले गए हैं, जिसके बाद उसने मालनपुर थाने में अपनी प्रेमिका के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस के मामले की जांच करने पर चाची-भतीजे का प्रेम-प्रसंग सामने आया। सारा मामला सामने आने पर मंगलवार को आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। सुपारी लेने वाले दोनों बदमाश फरार हैं जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
अनुविभागीय अधिकारी, पुलिस अमरनाथ वर्मा ने बताया कि पुलिस ने पिंकी व उसके द्वारा सुपारी देकर बुलाए गए बदमाशों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। पिंकी को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी दोनों आरोपी फरार हैं।