सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिले में छेड़छाड़ से परेशान होकर 12वीं कक्षा की छात्रा ने मंगलवार को मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
केंट थाना क्षेत्र के प्रभारी वी.एम. द्विवेदी ने बुधवार को बताया कि बरखेड़ा-खुमान गांव की रहने वाली 16 वर्षीय राशि (कल्पनिक नाम) ने मंगलवार तड़के लगभग तीन बजे अपने घर में मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली। छात्रा की चीख सुनकर परिवार के सदस्य जागे, लेकिन तब तक वह बुरी तरह जल चुकी थी।
द्विवेदी ने बताया कि छात्रा को गंभीर हालत में चिकित्सा महाविद्यालय के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी उपचार के दौरान दोपहर तीन बजे मौत हो गई।
द्विवेदी के मुताबिक राशि ने मृत्यु पूर्व बयान दिया है कि स्कूल जाते समय बस में राकेश (काल्पनिक नाम) उससे छेड़छाड़ करता था, इसी के चलते उसने यह कदम उठाया है। छात्रा के बयान के आधार पर नाबालिग राकेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
राज्य के गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने बुधवार को आत्महत्या करने वाली छात्रा के गांव बरखेड़ा खुमान गांव पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढाढस बंधाते हुए उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
https://www.sabguru.com/farrukhabad-dalit-school-girl-nude-dead-body-found-in-a-field-rape-suspected/
https://www.sabguru.com/chhattisgarh-balrampur-congress-mlas-daughter-commits-suicide/
https://www.sabguru.com/15-year-old-girl-commits-suicide-by-hanging-at-school-in-jhansi/
https://www.sabguru.com/body-of-woman-found-in-sack-in-lucknow/