Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
madhya pradesh : lokayukta raids at panchayat secretaries house in sidhi
Home India City News मप्र: पंचायत सचिव के घर छापा, काली कमाई उजागर

मप्र: पंचायत सचिव के घर छापा, काली कमाई उजागर

0
मप्र: पंचायत सचिव के घर छापा, काली कमाई उजागर
madhya pradesh : lokayukta raids at panchayat secretaries house in sidhi
madhya pradesh : lokayukta raids at panchayat secretaries house in sidhi
madhya pradesh : lokayukta raids at panchayat secretaries house in sidhi

सीधी। मध्य प्रदेश में लोकायुक्त की टीम ने सोमवार सुबह सीधी जिले में पंचायत सचिव के घर छापा मार कर लाखों की संपत्ति का खुलासा किया हैं।

लोकायुक्त को लंबे समय से पंचायत सचिव के पास आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत मिल रही थी जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।

जनपद पंचायत सीधी के तहत आने वाले नौदिया पंचायत में पदस्थ पंचायत सचिव युवराज सिंह के आवास पर सोमवार सुबह रीवा लोकायुक्त पुलिस ने दबिश दी। सुबह-सुबह हुई कार्रवाई से युवराज सिंह का परिवार घबरा गया।

लोकायुक्त पुलिस ने प्रारंभिक जांच में युवराज सिंह के घर से कई वाहन, जमीन से जुड़े दस्तावेज और सोने-चांदी के आभूषण सहित लाखों की संपत्ति का खुलासा किया हैं।

टीम अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि युवराज सिंह के पास इतनी संपत्ति कहां से आई। आवास से मिले दस्तावेजों की भी जांच की जा रही हैं।

उनकी कुल संपत्ति कितने की है? इसका खुलासा दस्तावेजों की जांच-पड़ताल के बाद ही हो सकेगा। सूत्रों के अनुसार, लोकायुक्त को उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने की शिकायत मिली थी, जिसके बाद लोकायुक्त ने सोमवार को यह कार्रवाई की।