Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
भूसे के ढेर में दबाकर नाबालिग लड़की को जिंदा जलाया – Sabguru News
Home Breaking भूसे के ढेर में दबाकर नाबालिग लड़की को जिंदा जलाया

भूसे के ढेर में दबाकर नाबालिग लड़की को जिंदा जलाया

0
भूसे के ढेर में दबाकर नाबालिग लड़की को जिंदा जलाया
madhya pradesh : Minor girl burnt alive in a haystack in raisen district

madhya pradesh : Minor girl burnt alive in a haystack in raisen district

रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में एक नाबालिग लड़की को जिंदा जलाए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया हैं।

बुरी तरह से जलने के कारण पुलिस लड़की की पहचान नहीं कर पाई हैं। फिलहाल रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही हैं।

जानकारी अनुसार रायसेन जिले के औबेदुल्लागंज में पुलिस को खासरोद गांव में खेत में एक लड़की की जली हुई लाश मिलने की सूचना मिली।

सूचना पाकर औबेदुल्लागंज थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। एसपी जगत सिंह राजपूत भी मौके पर पहुंच गए।

आरोपियों ने नाबालिग लड़की को भूसे के ढेर में दबा कर आग लगाई थी। लडक़ी का शव बुरी तरह से झुलस जाने के कारण उसकी पहचान नहीं हो पा रही हैं।

मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच में एफएसएल और डॉग स्क्वॉड की मदद भी ली जा रही हैं। साथ ही पुलिस आसपास के इलाकों में सूचना पहुंचाकर लडक़ी की शिनाख्ती की कोशिशों में जुटी हैं।

आसपास के जिलों में भी पुलिस को सूचित कर किसी लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने की जानकारी मांगी गई हैं।

https://www.sabguru.com/baghpat-youth-burnt-alive-honor-killing-suspected/

https://www.sabguru.com/raping-teenager-burnt-alive-bodies-thrown-field/

https://www.sabguru.com/12-year-old-burnt-alive-by-her-sister-in-bulandshahr/

https://www.sabguru.com/daughter-in-law-burnt-alive-her-mother-in-law/

https://www.sabguru.com/13-year-old-minor-raped-and-burnt-alive-by-neighbour-in-punjab/