रीवा। मध्य प्रदेश के बाल संप्रेक्षण गृह में आए दिन किशोर बंदीयों के फरार होने के घटनाएं घट रही हैं। इन सब के बावजूद सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक प्रबंध नहीं किए जा रहे हैं जिसका फायदा उठाकर बाल कैदी ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
ताजा मामला रीवा स्थित बाल संप्रेक्षण गृह का हैं जहां से छह बाल कैदी ताला तोड़ कर फरार हो गए।
जानकारी अनुसार रतहरा स्थित बाल सम्प्रेक्षण गृह से रविवार देर रात करीब एक बजे छह बाल कैदी संप्रेक्षण गृह का ताला तोड़कर भाग निकले।
थोड़ी देर बाद किशोर कैदियों के भागने की सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचित किया गया। जिसके बाद समान थाना इलाके की पुलिस ने जिलेभर में घेराबंदी कर दी गई है।
पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। किशोर बंदियों के ताला तोड़कर फरार होने के दौरान जेल में ड्यूटी पर उपस्थित सुरक्षा गार्ड और अन्य कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है।
गौरतलब है कि एक सप्ताह पहले ही जबलपुर में भी बाल सम्प्रेक्षण गृह से चौकीदार पर हमला कर 10 बाल कैदी फरार हो गए थे।