भोपाल। मध्यांचल ग्रामीण बैंक में रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि बैंक में कुल 450 पदों पर भर्ती की जा रही है। इसमें ऑफिसर स्केल- एक के 100 पद और असिस्टेंट (मल्टीपरपज) के 350 पद शामिल हैं। इन सभी पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।
ऑनलाईन आवेदन
पदों पर भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन ही किया जाएगा। अन्य माध्यम से किया गया आवेदन अस्वीकृत होगा। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 फरवरी है। इधर, पदों पर आवेदन के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।
शैक्षिक योग्यता
पदों के लिए आवेदकों ने 10वीं या उच्च कक्षा तक हिंदी विषय के रूप में अवश्य पास किया हो। इसके अलावा अभ्यर्थियों का सितंबर / अक्टूबर 2014 में आरआरबी के लिए आईबीपीएस द्वारा आयोजित ऑनलाइन सीडब्ल्यूई में निर्धारित अंक प्राप्त किए होने चाहिए। इन पदों पर चयन के लिए अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवार ने इस परीक्षा में 80 अंक तथा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार ने 70 अंक प्राप्त किया हो।
चयन प्रक्रिया
आईबीपीएस की परीक्षा की मेरिट सूची के आधार पर आवेदक को व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। साक्षात्कार का आयोजन मध्य प्रदेश के सागर जिले में किया जाएगा। साक्षात्कार स्थल का पूर्ण विवरण कॉल लेटर में दिया जाएगा।
वेतनमान
वेतनमान के तौर पर ऑफिसर स्केल-एक के लिए 14,500 – 25,700 रुपये (प्रतिमाह वेतन 32,350 रुपये) तथा ऑफिस असिस्टैंट (बहुउद्देश्य) के लिए 7200-19300 रुपये (प्रतिमाह वेतन 15,600 रुपये) निर्धारित है। ऑफिसर स्केल के उम्मीदवार के लिए प्रोबेशन पीरियड 2 वर्ष है तथा ऑफिस असिस्टैंट (मल्टीपरपज) के उम्मीदवार के लिए प्रोबेशन पीरियड 1 वर्ष का है।