Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
हाथ में था शराब भरा ग्लास, डगमगा रही थीं मैडोना – Sabguru News
Home Entertainment हाथ में था शराब भरा ग्लास, डगमगा रही थीं मैडोना

हाथ में था शराब भरा ग्लास, डगमगा रही थीं मैडोना

0
हाथ में था शराब भरा ग्लास, डगमगा रही थीं मैडोना
Madonna shows up drunk at Art Exhibition
Madonna shows up drunk at Art Exhibition
Madonna shows up drunk at Art Exhibition

लंदन। गायिका मैडोना को एक शानदार कला प्रदर्शनी में उल्टी-सीधी हरकतें करते हुए देखकर लोग हैरान रह गए। मैडोना के हाथ में शराब से भरा एक ग्लास भी था।

फीमेल फस्र्ट की रिपोर्ट के अनुसार 58 वर्षीय गायिका, मेर्ट अलास और मार्कस पिग्गॉट के लिए फोटोग्राफी प्रदर्शनी में आई थीं और जब उन्होंने उल्टी-सीधी हरकतें करनी शुरू कर दी तब वहां आए मेहमानों को इस पर विश्वास नहीं हुआ।

एक सूत्र ने बताया कि मैडोना डगमगाती हुए चल रही थीं। उनके साथ एक व्यक्ति था जो बॉडीगार्ड लग रहा था। वह व्यक्ति नहीं चाहता था कि लोग मैडोना की तस्वीर लें।

उन्होंने बताया कि मैंने मैडोना से बात नहीं की लेकिन मेरे एक दोस्त ने बात की और उन्होंने मुझसे कहा कि वह खुद में मगन थी। यह पूरी तरह से अप्रत्याशित था।

मैं उन्हें देखकर हैरान रह गया। बॉडीगार्ड नहीं चाहता थी कि उनकी तस्वीर ली जाए लेकिन वह इन सबसे बिल्कुल बेपरवाह दिखाई दे रही थीं।