Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
मैफे मोबाइल ने 4जी वीओएलटीई स्मार्टफोन ‘शाईन एम 810’ उतारा – Sabguru News
Home Breaking मैफे मोबाइल ने 4जी वीओएलटीई स्मार्टफोन ‘शाईन एम 810’ उतारा

मैफे मोबाइल ने 4जी वीओएलटीई स्मार्टफोन ‘शाईन एम 810’ उतारा

0
मैफे मोबाइल ने 4जी वीओएलटीई स्मार्टफोन ‘शाईन एम 810’ उतारा
Mafe mobile launches budget smartphone 'Shine M810'
Mafe mobile launches budget smartphone 'Shine M810'
Mafe mobile launches budget smartphone ‘Shine M810’

नई दिल्ली। किफायती फोन के अग्रणी ब्रांड मैफे मोबाइल ने मंगलवार को 4 जी-वोओएलटीई रैडी स्मार्टफोन ‘शाईन एम 810’ को बाजार में उतारा।

कंपनी का कहना है कि देश के 71वें स्वतन्त्रता दिवस को समर्पित मैफे ‘शाईन एम 810’ किफायती दरों पर सुपरफास्ट इंटरनेट कनेक्टिविटी एवं वॉइस कॉल की शानदार गुणवत्ता का बेहतरीन अनुभव प्रदान करेगा।

कंपनी द्वारा जारी बयान के अनुसार ‘शाईन एम 810’ पांच इंच (480 गुणा 854 पिक्सल) डिस्प्ले के साथ वीडियो, गेम्स और मूवीज का बेहतरीन अनुभव प्रदान करता है।

यह डिवाइस 1.3 गीगाहट्र्ज जेड क्वैड कोर स्प्रैडट्रम प्रोसेसर, एक जीबी रैम तथा एंड्रोइड 6.0 मार्शमैलो ओएस से युक्त है, जो मल्टी-टास्किंग का शानदार अनुभव देता है।

‘शाईन एम 810’ एलईडी फ्लैश से युक्त पांच एमपी रियर कैमरा तथा सेल्फी फ्लैश से युक्त दो एमपी फ्रन्ट कैमरा के साथ आता है। इसके अलावा इसकी 2800 एमएएच लिथियम-आयन बैटरी आठ घंटे तक का टॉक टाईम (जीएसएम) और 200 घंटे तक का स्टैण्डबाय टाईम (जीएसएम) देती है।

यह स्मार्टफोन 16 जीबी इंटरनल मेमोरी स्टोरेज के साथ आता है, जिसे 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। सिर्फ 170 ग्राम वजन और 8.5 मिलीमीटर मोटाई का ‘शाईन एम 810’ आसानी से आपकी हथेली या जेब में फिट हो जाता है।

इसके अलावा इस स्मार्टफोन में कई उपयोगी फीचर्स हैं, जैसे जीपीएस, ब्लुटुथ, वाय-फाय विद टीदरिंग, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और एफएम रेडियो।

सावरिया इम्पैक्स प्रा. लिमिटेड में निदेशक (मार्केटिंग) जयकिशन अग्रवाल ने बताया, “भारत में मोबाइल फोन के बढ़ते इस्तेमाल एवं लाखों एप्स के साथ डेटा की खपत भी तेजी बढ़ रही है। हालांकि इंटरनेट कनेक्टिविटी और वॉइस कॉल की गुणवत्ता आज भी खराब स्तर पर बना हुआ है।

स्वतन्त्रता दिवस के मौके पर अपने नए 4 जी-वोओएलटीई इनेबल्ड ‘शाईन एम 810’ के साथ उपभोक्ताओं को इन्हीं समस्याओं से आजादी देने जा रहे हैं।

इंटरनेट प्रेमी उपभोक्ताओं के लिए हमारी यह नई पेशकश किफायती दरों पर सुपर फास्ट डेटा कनेक्टिविटी और वॉइस कॉल की बेहतरीन गुणवत्ता प्रदान करेगी। ‘शाईन एम 810’ 4599 रु की कीमत पर दो शानदार रंगों वाइब्रेन्ट गोल्ड और ब्लैक में उपलब्ध है।