नई दिल्ली। घरेलू हैंडसेट निर्माता मेफे मोबाइल ने सोमवार को किफायती स्मार्टफोन शाइन ‘एम815’ 4,999 रुपए में लांच किया। यह स्मार्टफोन ब्लैक और गोल्ड दो रंगों में उतारा गया है।
यह एक ड्यूअल-सिम स्मार्टफोन है, जिसमें 4,000 एमएएच की बैटरी लगी है, जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि यह 15 घंटों का टॉक टाइम देता है।
मेफे मोबाइल की प्रमोटर सांवरिया इंपेक्स प्रा. लि. के निदेशक (परिचालन) जयकिशन अगरवाला ने एक बयान में कहा कि हमारे बाजार शोध से यह खुलासा हुआ है कि ग्राहक फोन की खरीदारी करते हुए उसकी कीमत के अलावा बैटरी क्षमता को भी ध्यान में रखते हैं। नए शाइन एम815 में 4,000 एमएएच की जबरदस्त बैटरी है तथा यह फोन किफायती कीमत पर उपलब्ध है।
इस डिवाइस में 5 इंच का डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 480 गुणा 854 पिक्सल है। इसमें 1 जीबी रैम के साथ क्वैड-कोर स्प्रेडट्रम प्रोसेसर लगा है। यह एंड्रायड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है।
इसमें 5 मेगापिक्सल का ऑटो फोकस पिछला कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ है तथा अगला कैमरा 2 मेगापिक्सल का है।
इस स्मार्टफोन की स्टोरेज क्षमता 16 जीबी है, जिसे 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अन्य फीचर्स में जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और एफएम रेडियो शामिल है।
https://www.sabguru.com/iphone-7-at-rs-7777-down-payment-from-airtel-online-store/
https://www.sabguru.com/ziox-mobiles-launches-new-feature-phone-starz-rocker-at-rs-1100/
https://www.sabguru.com/india-to-have-530-million-smartphone-users-in-2018-study/