Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
कार्लसन ने तीसरी बार जीता विश्व शतरंज चैम्पियनशिप का खिताब – Sabguru News
Home Headlines कार्लसन ने तीसरी बार जीता विश्व शतरंज चैम्पियनशिप का खिताब

कार्लसन ने तीसरी बार जीता विश्व शतरंज चैम्पियनशिप का खिताब

0
कार्लसन ने तीसरी बार जीता विश्व शतरंज चैम्पियनशिप का खिताब
Magnus Carlsen wins third world Chess Championship title
Magnus Carlsen wins third world Chess Championship title
Magnus Carlsen wins third world Chess Championship title

मैनहैटन। नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन ने लगातार तीसरी बार विश्व शतरंज चैम्पियनशिप का खिताब जीत लिया है।

कार्लसन ने रूस के सर्गेई करियाकिन को एक रोमांचक मुकाबले में मात दी। न्यूयॉर्क में दोनों के बीच तीन हफ़्तों तक चले कड़े मुकाबले में कई टाई ब्रेक भी हुए लेकिन 12 सामान्य राउन्ड के बाद आखिरी दौर के चार गेम्स में करियाकिन मात खा गए।

इस खिताबी मुकाबले की 11 लाख डॉलर की ईनामी राशि को दोनों खिलाड़ियों के बीच बांटा जाएगा जिसमें 60 फीसदी हिस्सा विजेता को मिलेगा। वहीं आयोजकों का कहना है कि दुनियाभर से करीब 60 लाख लोग इस मुकाबले के गवाह बने।