मुंबई। पिछले सप्ताह महाड में ब्रिटिशकालीन पुल का 50 मीटर हिस्सा बहने के बाद हुए हादसे में बही दूसरी एसटी बस का पता नौसैनिक दल ने शनिवार की सुबह लगा लिया है।
खबर लिखे जाने तक इस बस को निकालने का प्रयास जारी था। यह बस घटनास्थल से 500 मीटर की दूरी पर पाई गई है और इसमें किसी यात्री का शव नहीं है।
मिली जानकारी के अनुसार महाड में पिछले सप्ताह मंगलवार की रात को सावित्री नदी पर मुंबई-गोवा राजमार्ग पर बना ब्रिटिशकालीन पुल तेज पानी के बहाव में बह गया था।
इस घटना में एसटी महामंडल की 2 बसों सहित कई वाहन बह गए थे। नौसेना की टीम ने गुरुवार को इनमें से एक एसटी बस को ढ़ूढ़ निकाला था।
शनिवार को सुबह यहां नौसेना की टीम ने पुल से 500 मीटर दूरी पर दूसरी बस को भी ढ़ूढ़ लिया है। इस बस के अवशेष को निकालने का काम जारी है।