Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
पाली : महादेव बगीची में मेला एवं भजन संध्या आयोजित - Sabguru News
Home Latest news पाली : महादेव बगीची में मेला एवं भजन संध्या आयोजित

पाली : महादेव बगीची में मेला एवं भजन संध्या आयोजित

0
पाली : महादेव बगीची में मेला एवं भजन संध्या आयोजित

Mahadev bagichi mela pali

पाली। पाली शहर में राजेन्द्र नगर राईकों की ढाणी स्थित महादेव बगीची में मेले का उद्घाटन संत सुरजनदास महाराज एवं सूरदास महाराज द्वारा ध्वजारोहण कर किया गया।

महादेव विकास समिति की ओर से आयोजित इस मेले में स्थानीय विद्यालय की छात्राओं के लिए रंगोली एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। युवाओं के लिए मेराथन दौड़, कबड्डी व रस्साकसी प्रतियोगिता हुई। इन प्रतियोगिताओं में 16 टीमों ने भाग लिया। जय भवानी क्लब ने कबड्डी प्रतियोगिता में विजयी रहा।

शाम को रंगारंग कार्यक्रम में स्थानीय बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दीं। बच्चों द्वारा स्वागत गीत केसरिया बालम आवो नी पधारो म्हारे देश, हम इण्डिया वाले आदि देशभक्ति, धार्मिक गाने गाकर मेले की शोभा बढ़ाई। बच्चों को पारितोषिक डॉक्टर दिलिप सिंह द्वारा दिए गए। खेलकूद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्थानीय पार्षद सवाई सिंह जैतावत थे तथा हापूराम देवासी ने मेले की अध्यक्षता की।

Mahadev bagichi mela pali

शाम को भजन संध्या का आयोजन

भजन संध्या का शुभारंभ सांसद पीपी चौधरी के मुख्य आतिथ्य एवं विधायक ज्ञानचंद पारख, नगर परिषद सभापति महेन्द्र बोहरा, उप सभापति मूलसिंह भाटी एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष चुन्नीलाल चाड़वास ने द्वीप प्रज्ज्वलन कर किया।

पूर्व नगर परिषद सभापति राकेश भाटी एवं केवलचंद गुलेच्छा विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित थे। भजन संध्या में मुख्य कलाकार दुर्गा जसराज ने महादेव के भजनों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं।

रमेश माली एण्ड पार्टी ने गणपति वंदना, हेमलता अरोड़ा आदि ने भजनों की प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम का संचालन ओम आचार्य व सुदर्शन देवासी ने किया।