Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Mahant Ramdas udasi news
Home Rajasthan Ajmer महंत रामदास उदासी की श्रद्धांजलि सभा में जुटा संत समाज

महंत रामदास उदासी की श्रद्धांजलि सभा में जुटा संत समाज

0
महंत रामदास उदासी की श्रद्धांजलि सभा में जुटा संत समाज

sanuyatar.jpg

अजमेर। महंत रामदास सदैव सेवा व स्मरण के प्रेरणास्त्रोत रहे, बाल्यकाल से ही संतों के सानिध्य में समाज के सभी वर्गों के लिए सदैव समर्पित रहकर अपना संत जीवन सादगी से जिया और उनके जीवन से प्रेरणा लेकर श्रद्धालुओं को पदचिन्ह पर चलना ही सच्ची श्रृद्धांजलि होगी।

ऐसे आशीर्वचन ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम में महन्त रामदास उदासी गुरू बाबा विशम्भर देवदासी की श्रृद्धांजलि सभा में भीलवाडा वाले महामण्डलेश्वर श्रीमहंत हंसराम उदासीन ने प्रकट किए।

उनके भ्राता स्वामी ईसरदास सहित ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम के महंत स्वरूपदास उदासीन, गौतम सांई, श्री शांतेश्वर उदासीन आश्रम पुष्कर के महंत हनुमानराम, भीलवाडा के स्वामी गणेशदास, श्री अमरलाल राजकोट, श्री दर्शनदास गांधीधाम, श्री अमरदास जयपुर, श्री रामदास उज्जैन, श्री माधवदास इंदौर, श्री नन्दलाल कोटा, श्री सुदामा लाल कोटा, श्री जयकिशन पाटन, स्वामी संतोषदास इंदौर, स्वामी गुलराज जयपुर, सांई देवीदास दीवाना, स्वामी बंसतराम सेवा ट्रस्ट के ओमप्रकाश, स्वामी आत्मदास, भाई फतनदास, दादा नारायणदास, श्रीराम दरबार की दादी मोहिनी देवी सहित अनेक संतो के साथ भारतीय सिन्धु सभा के प्रदेश महामंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, अजमेर सिन्धी सेन्ट्रल महासमिति के अध्यक्ष नरेन शाहणी भग्त, सिन्धी समाज महासमिति के अध्यक्ष कवंलप्रकाश किशनानी, पार्षद मोहन लालवाणी, पूर्व पार्षद खेमचन्द नारवाणी, अजयनगर सिन्धी समाज के अध्यक्ष भगवान कलवाणी, प्रकाश जेठरा, मुखी कन्हैयालाल, डॉ.प्रकाश नारवाणी, शंकर सबनाणी, भागचन्द व लक्षमदास दौलताणी, घनश्यामदास, कन्नू खानचंदाणी, सिन्धी योगडाट कॉम के मनीष प्रकाश, प्रकाश मूलचंदाणी सहित अनेक श्रृद्धालु उपस्थित थे।

सभा का संचालन राष्ट्रीय महामंत्री महन्त श्यामदास उदासी ने करते हुए बालकधाम किशनगढ की ओर से भी श्रृद्धासुमन अर्पित किए।

श्रद्धांजलि सभा में पूज्य पंचायत, न्यू सब्जी मण्डी व्यापारी एसोसियेशन, श्री स्वर्णकार समाज अजमेर, पूज्य पारब्रह्म सेवा ट्रस्ट, सिन्धी बोली विकास समिति, वैशाली सिन्धी सेवा समिति, श्री झूलेलाल सेवा मण्डली चौरसियावास रोड़, ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम सेवा समिति, अखिल भारतीय सिन्धी साधु समाज, हरीसेवा धाम सनातन मंदिर भीलवाड़ा, बालक धाम किशनगढ़, भोलेश्वर कॉलोनी विकास अजयनगर, अजयनगर सिन्धी समाज, अजमेर सिन्धी सेंट्रल महासमिति, संत कंवरराम मण्डल, भारतीय सिन्धु सभा, सुधार सभा, श्री झूलेलाल मण्डल डिग्गी चौक, सिन्धी संगीत समिति, सिन्धी शिक्षा समिति, पुज्य सिन्धी पंचायत देहली गेट, सिन्धी नसरपुरी सारस्वत ब्राह्मण समाज सहित विभिन्न संगठनों के श्रद्धालु उपस्थित थेे।