अजमेर। सिंधुपति महाराजा दाहरसेन स्मारक सिन्धु सभ्यता व संस्कृति की प्रेरणा केन्द्र है और राष्ट्र रक्षा में बलिदान हुए महाराजा दाहरसेन व उसके परिवार की वीर गाथा का भव्य स्मारक तीर्थ केन्द्र है।
ऐसे आशीर्वचन स्वामी बंसतराम सेवा ट्रस्ट, प्रेम प्रकाश आश्रम, अजमेर के सांई ओमप्रकाश शास्त्री ने राष्ट्रीय सिन्धी भाषा विकास परिषद, नई दिल्ली की ओर से आईएएस प्रतियोगिता में सिन्धी विषय लेकर अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों को महाराजा दाहरसेन स्मारक के भ्रमण के अवसर पर कहे।
विद्यार्थियों को हिंगलाज माता पूजा अर्चना, सिन्धु संग्राहलय व स्मारक का अवलोकन कराकर ज्ञानवर्धन किया गया।
इस अवसर पर भारतीय सिन्धु सभा के प्रदेश महामंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, सांस्कृतिक सचिव घनश्याम भग्त, विधि मंत्री एडवोकेट महेश सावलाणी ने स्वागत करते हुए महाराजा दाहरसेन के जीवन परिचय किताब, बाल संस्कार व सभा की प्रचार सामग्री भेंट की। विद्यार्थी तीन दिसम्बर तक अजमेर में रहकर अध्ययन कार्य करेंगे।