मुंबई। आर्थर रोड जेल में बंद राकांपा नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री छगन भुजबल के नासिक फॉर्म हाउस पर एसीबी ने छापा मारकर उनकी संपत्तियों जब्त करना शुरु कर दिया है। इस कार्रवाई पर भुजबल के परिवार ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि यह जब्ती की कार्रवाई नहीं है।
आर्थर रोड जेल में बंद राकांपा नेता मूल रूप से नासिक के निवासी हैं। वहां गोविंदनगर में उनका फॉर्म हाउस है। इस फॉर्म हाउस के मूल्यांकन व उसकी जब्ती की कार्रवाई के लिए एसीबी का दस्ता वहां पहुंचकर अपने कार्य में जुट गया है।
इसके पहले गुरुवार को ईडी ने भुजबल व उसके परिवार की मुंबई, नासिक व अहमदनगर सहित विभिन्न 22 स्थानों पर कार्रवाई करते हुए संपत्ति को जब्त कर लिया है।
नासिक में उनकी औद्योगिक जमीन, वायनरी परियोजना और अंगूर के बाग पर कार्रवाई करते हुए उसे जब्त कर लिया गया था।
ईडी का कहना है कि भुजबल के फॉर्म हाउस में साढे तीन एकड जमीन उनके पिता की है, उसे छोडकर जब्ती की कार्रवाई की गई है और अब एसीबी की कार्रवाई से भुजबल परिवार में हडकंप मचा हुआ है।
ईडी ने 90 करोड रुपए की संपत्ति को जब्त कर लिया है और अब बची-खुची संपत्ति पर एसीबी की नजर लगी है और एसीबी का दस्ता कार्रवाई करने पहुंचा है।