मुंबई। महाराष्ट्र बोर्ड (MHSSC) के दसवीं के रिजल्ट की तारीख को लेकर छात्र-छात्राओं में पसोपेश बना हुआ है। कई रिपोर्ट्स में बताया गया था कि सोमवार को रिजल्ट जारी हो सकता है। लेकिन अब इसको लेकर अधिकारियों के बयान ने छात्रों को झटका दिया है।
महाराष्ट्र बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि दसवीं बोर्ड के नतीजों की तारीख को लेकर अभी तक कोई ऐलान नहीं किया गया है। स्टूडेंट्स इससे जुड़ी अफवाहों पर ध्यान न दें। बोर्ड ने कहा कि रिजल्ट के तारीख की घोषणा के लिए सोमवार या मंगलवार को एक मीटिंग की जाएगी। इसी बैठक में तारीख तय होगी।
बतादें कि इस परीक्षा में शामिल हुए करीब 17 लाख छात्र बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। महाराष्ट्र बोर्ड हर जोन के अनुसार रिजल्ट जारी करेगा। परीक्षार्थी महाराष्ट्र बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट mahresult.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
बता दें कि इस साल 7 मार्च से 29 मार्च के बीच महाराष्ट्र बोर्ड की 10वीं की परीक्षा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में पिछले साल की तुलना में ज्यादा परीक्षार्थी सम्मिलित हुए।
पिछले साल इस परीक्षा में करीब 16 लाख छात्र शामिल हुए थे, जिसमें 89.56 फीसदी छात्र सफल घोषित किए गए।