Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
तांत्रिक ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की पत्नी को हार दिया, विवाद - Sabguru News
Home India City News तांत्रिक ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की पत्नी को हार दिया, विवाद

तांत्रिक ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की पत्नी को हार दिया, विवाद

0
तांत्रिक ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की पत्नी को हार दिया, विवाद
Maharashtra Chief Minister fadnavis wife gets necklace out of thin air
Maharashtra Chief Minister fadnavis wife gets necklace out of thin air
Maharashtra Chief Minister fadnavis wife gets necklace out of thin air

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता एक तांत्रिक द्वारा हवा में से निकालते हुए दिखाए जा रहे हार को लेने के बाद अंधविश्वास विरोधी कार्यकर्ताओं की आलोचनाओं का सामना कर रहीं हैं। घटना पुणे के एक शिक्षण संस्थान द्वारा आयोजित पुरस्कार समारोह की है।

मराठी चैनलों द्वारा लगातार प्रसारित किए जा रहे फुटेज में तांत्रिक गुरवानंद स्वामी को अमृता को गले का एक हार देते हुए देखा जा सकता है जो हवा से प्रकट होता लगता है।

महाराष्ट्र अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के अध्यक्ष अविनाश पाटिल ने कहा कि मुख्यमंत्री को अपनी पत्नी के कृत्य पर रुख स्पष्ट करना चाहिए। पाटिल ने कहा कि फडणवीस को घटना पर स्पष्टीकरण जारी करना चाहिए। अगर जरूरत लगी तो उन्हें माफी मांगनी चाहिए।

Maharashtra Chief Minister fadnavis wife gets necklace out of thin air
Maharashtra Chief Minister fadnavis wife gets necklace out of thin air

उन्होंने कहा कि अगर तांत्रिक वैज्ञानिक रूप से हमारे द्वारा तय नियंत्रित स्थितियों में अपना चमत्कार करके दिखा दें तो हम उन्हें इनाम के तौर पर 21 लाख रुपए देने को तैयार हैं। अमृता ने आज कहा कि वह चमत्कारों में विश्वास नहीं रखतीं।

उन्होंने कहा कि मैंने एक बुजुर्ग व्यक्ति के तौर पर उन्हें सम्मान देने के लिए अभिवादन किया। मैं इन्हीं संस्कारों के साथ पली-बढ़ी हूं और मैं इन्हें अमल में लाती रहूंगी। अमृता ने कहा कि गुरुवानंद स्वामी ने मुझे आशीर्वाद के तौर पर हार दिया। मैं किसी तरह के चमत्कार में विश्वास नहीं करती।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here