मुंबई। मुंबई सीआईडी ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायक रमेश कदम को भ्रष्टाचार के आरोप में सोमवार की सुबह पुणे के होटल में छापा मारकर गिरफ्तार किया है। इस मामले की सघन जांच जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार अण्णाभाउ साठे महामंडल में जरुरतमंदों को कर्ज देने के नाम पर राकांपा विधायक रमेश कदम पर 250 करोड़ रुपए का भ्रष्टाचार करने का आरोप पूर्व मंत्री लक्ष्मण ढोबले ने लगाया था।
इस मामले को लेकर ढोबले ने दहिसर पुलिस स्टेशन में मामला भी दर्ज करवाया था। इसी तरह इस मामले पर कार्रवाई न होने पर विधानसभा में भी यह मामला उठाया गया था। इसलिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस मामले की सीआईडी जांच का आदेश दिया था।
मिली जानकारी के अनुसार मुंबई सीआईडी इस मामले में रमेश कदम को २० जुलाई से ढ़ूढ रही थी, लेकिन रमेश कदम फरार थे।
बताया जाता है कि मुंबई सीआईडी को पुणे स्थित ग्रांड हयात होटल में रमेश कदम के छिपे होने की जानकारी मिली थी, इसलिए होटल में छापा मारकर पुलिस ने कदम को गिरफ्तार किया है।