मुंबई। महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री एकनाथ खडसे ने शनिवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस से मुलाकात कर उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया।
इस्तीफा देने सीएम आवास पहुंचे खडसे पर अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथ बातचीत करने के साथ ही जमीन सौदे में घोटाला का आरोप लग रहा है।
जानकारी के मुताबिक अमित शाह के कहने पर संगठन महामंत्री रामलाल ने शनिवार को फोन कर खडसे को इस्तीफा देने के लिए कहा था।
खडसे के इस्तीफे का बीजेपी के फायरब्रांड नेता विनय कटियार ने स्वागत किया है। वहीं कांग्रेस प्रवक्ता संजय निरुपम ने खडसे पर मकोका लगाकर गिरफ्तार करने की मांग की है।