मुंबई। विवादों से घिरे महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री एकनाथ खड़से को लेकर जहां अटकलों का दौर शुरु है, वहीं उन्होंने मंत्रिमंडल की साप्ताहिक बैठक में भी हिस्सा नहीं लिया।
उन्हें अपने पैतृक जिले जलगांव में बिना बत्ती वाली कार में घूमते देखा गया। अब चर्चा ये आम यह है कि अटकले को कभी भी मंत्रिपद से राजीनामा देना पड सकता है।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में भाजपा सरकार के वरिष्ठ मंत्री एकनाथ खड़से पुणे में एमआईडीसी भूखंड की खरीद में गड़बडिय़ों और उनके मोबाइल पर अंडरवल्र्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के घर से कथित फोन आने के आरोपों के बाद से जहां वे विवादों के घेरे में हैं।
वहीं पिछले कुछ दिनों से मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं। खड़से जहां जलगांव के लिए रवाना हो गये वहीं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुक्तईनगर विधानसभा क्षेत्र में थे।
इस बीच मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक हुई। इस बैठक में भी खडसे उपस्थित नहीं हुए।
उल्लेखनीय है कि उन्होंने बैठक के पहले राज्य के मुख्यमंत्री से मिलकर सफाई पेश की थी और इससे पहले प्रदेश अध्यक्ष रावसाहेब दानवे भी खडसे के समर्थन में आ गए थे, पर उन्हें राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही है।