Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
महाराष्ट्र में न्यूड मॉडल को अब मिलेगी तीन गुना ज्यादा पेमेंट – Sabguru News
Home Career Education महाराष्ट्र में न्यूड मॉडल को अब मिलेगी तीन गुना ज्यादा पेमेंट

महाराष्ट्र में न्यूड मॉडल को अब मिलेगी तीन गुना ज्यादा पेमेंट

0
महाराष्ट्र में न्यूड मॉडल को अब मिलेगी तीन गुना ज्यादा पेमेंट
Maharashtra's barely paid nude models finally get a rise
Maharashtra's barely paid nude models finally get a rise
Maharashtra’s barely paid nude models finally get a rise

मुम्बई। महाराष्ट्र सरकार की पहल से न्यूड पोज देने वाले मॉडल्स के अच्छे दिन आ गए हैं।  न्यूड या सेमी न्यूड पोज देने वाले मॉडल्स को अब 300 रुपए की बजाय 1000 रुपए मिला करेंगे।

एक अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक, महाराष्ट्र सरकार ने न्यूड और सेमी न्यूड मॉडल्स को मिलने वाले पैसो में बढोतरी कि हैं। इससे पहले न्यूड मॉडल्स को एक दिन के सेंशन के लिए 300 रुपए मिला करते थे, लेकिन अब ऐसे मॉड्ल्स को एक दिन के 1000 रुपए दिए जाएंगे।

सेमी न्यूड पोज देने वाले मॉडल्स को अब पहले के 250 रुपए मिलते थे अब ईजाफा करके ऊन्हें 600 रुपए दिए जाएंगे इससे पहले रेट फरवरी 2011 में फिक्स किए गए थे।

मॉड्ल्स को बडे हुए पैसे नए एकेडमिक सत्र से मिलेगें हालांकि ऑर्ट्स कॉलेजों का कहना है कि इससे परेशानी बढ़ने वाली है। गर्वंमेंट ऑर्टस कॉलेज, औरंगाबाद के डीन गोविंद पवार ने कहा कि लाइफ मॉड्ल्स का मिलना अब नामुमकिन हो जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here