Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
शिक्षक के घर चल रहा था देह व्यापार, दो युवतियों समेत दबोचा – Sabguru News
Home Breaking शिक्षक के घर चल रहा था देह व्यापार, दो युवतियों समेत दबोचा

शिक्षक के घर चल रहा था देह व्यापार, दो युवतियों समेत दबोचा

0
शिक्षक के घर चल रहा था देह व्यापार, दो युवतियों समेत दबोचा
mahasamund : teacher and two girls arrested in Prostitution
mahasamund : teacher and two girls arrested in Prostitution
mahasamund : teacher and two girls arrested in Prostitution

महासमुंद। महासमुंद जिले के स्थानीय भलेसर रोड आदर्श नगर में लंबे समय से एक शिक्षक द्वारा अपने ही घर में देह व्यापार का धंधा कराया जा रहा था।

आरोपी शिक्षक के घर शनिवार की रात्रि एसडीओपी महासमुंद एवं कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर ग्राहक बनकर घर में प्रवेश किया और दो युवती को धर दबोचा।

आरोपी शिक्षाकर्मी एवं युवतियों के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है। बहरहाल पुलिस अभी इस मामले में जांच कर रही है।

एसडीओपी मोटवानी ने बताया कि कुछ दिनों से भलेसर रोड आदर्श नगर स्थित एक शिक्षक के घर में विगत कुछ महीनों से युवतियों का आनाजाना हो रहा है।

सूचना पर शनिवार की रात्रि घर में दबिश देते हुए दो युवतियों को पकड़ा है एवं शिक्षाकर्मी दलाल नारायण साहू पिता जगदीश साहू (47 वर्ष) को गिरफ्तार कर अपराध दर्ज कर लिया है।

मोटवानी ने बताया कि दलाल ग्राम बहीयाडीह के स्कूल में शिक्षक है। शिक्षक द्वारा विगत कई महीनों से देह व्यापार का धंधा कराकर नामचीन लोगों को परोसे जाने की खबर सूत्रों से मिली है।