अजमेर। आगामी 11 अप्रेल को महात्मा ज्योतिबा फुले जयंति धूमधाम से मनाने एवं इस मौके पर विभिन्न आयोजनों को भव्यता प्रदान करने का बीडा इस बार माली (सैनी) समाज एकता मंच ने उठाया है।
संस्था के अध्यक्ष सुभाष गहलोत की अध्यक्षता में मंगलवार को नसीराबाद रोड स्थित मनुहार समारोह स्थल हुई समस्त माली समाज की बैठक में समारोह की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की गई।
मालूम हो कि हर साल महात्मा ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय समता परिषद के अध्यक्ष पूनमचंद मारोठिया के तत्वावधान में यह जयंति मनाई मनाई जाती है, इस बार माली (सैनी) समाज एकता मंच एवं महात्मा ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय समता परिषद के संयुक्त तत्वावधान में ज्योतिबा फुले जयंति मनाने का निर्णय लिया गया।
जयंति को भव्यता प्रदान करने तथा समाज के युवा वर्ग का पूर्ण सहयोग प्राप्त करने के लिए गौरव टांक को माली सैनी समाज एकता मंच युवा वाहिनी का जिलाध्यक्ष चुना गया। टांक ने समाज की युवा शक्ति को साथ लेकर समाज की ओर से दी गई जिम्मेदारी को निभाने का भरोसा जताया।
इस मौके पर सावित्री बाई फुले राष्ट्रीय जागृति मंच की अध्यक्ष सुनीता चौहान ने बैठक में भरोसा दिलाया कि उनकी समस्त कार्यकारिणी एवं पदाधाकारीग्रण जयंति कार्यक्रमों में बढ चढकर शिरकत करेंगे साथ ही सहयोग प्रदान करेंगे।
बैठक में तय किया गया कि जयंति के मौके पर अजमेर शहर में विशाल रैली का आयोजन किया जाएगा। रैली में समाज के बंधुओं को अधिकाधिक संख्या में जोडने के लिए जिम्मेदारी तय की गई। इसके लिए शहर को चार भागों में बांटा गया है। इन रैलियों का नेतृत्व गोविंद राम जादम, धर्मराज गहलोत, संजय भाटी, पार्षद गोपाल सिंह चौहान, बालमुकंद टांक आदि को दिया गया है। जयंति पर होने वाले अन्य आयोजनों के लिए समितियों का गठन किया गया।
बैठक में समाज के ये गणमान्य रहे मौजूद
एकता मंच के संरक्षक महेश चौहान, मालियान सैनी विद्या समिति के अध्यक्ष भागचंद सांखला, सौभागमल पालरिया, ताराचंद बनासिया, हेमराज सिंगोदिया, अजयपाल गहलोत, राजेश जादम, सूरज गहलोत, महेन्द्र चौहान, माखन लाल मारोठिया, रमेश सतरावला, कपिल मारोठिया, सतीश सैनी, चेतन माली, मदन कच्छावा, विष्णु चौहान, रेखा गहलोत, माया गहलोत, विजय लक्ष्मी सिसोदिया, उर्मिला मारोठिया, पार्षद बीना टांक, रामकन्या गहलोत, मता चौहान, वर्षा पालरिया, इंदु चौहान समेत बडी सख्या में समाज के गणमान्यजन ने बैठक में भाग लिया।