नई दिल्ली। महेंद्र सिंह धोनी ने शुक्रवार को एकदिवसीय और टी-20 कप्तानी छोड़ने को लेकर खुलकर बातें की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैंने सही वक्त का इंतजार किया।
विराट को इस स्तर तक आने पर मैंने कप्तानी छोड़ दी। हालांकि, एक तरीके से अब मैं अघोषित उपकप्तान हूं।
इंग्लैंड के खिलाफ पुणे में होने वाले एकदिवसीय मुक़ाबले के लिए अभ्यास सत्र से पहले प्रेस वार्ता में धोनी ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के भारत दौरे के बाद से मैंने आगे कप्तान नहीं रहने के बारे में सोच लिया था। मैंने इस बारे में बीसीसीआई को अवगत करा दिया था।
धोनी ने कहा कि मुझे लगता है कि सभी प्रारूपों में एक ही कप्तान होना चाहिए। मैं टेस्ट मैच नहीं खेल रहा इसलिए यह जरूरी था कि टीम की कमान विराट कोहली को सौंप दी जाए। वे टेस्ट क्रिकेट में टीम का नेतृत्व अच्छा कर रहे हैं।
मैं इस इंतजार में था कि कोहली सब चीजों को हैंडल करने लग जाएं और वे अब कर भी रहे हैं। उन्हें यह ज़िम्मेदारी देने का सही वक्त यही था।
खुद की बल्लेबाजी की भूमिका के बारे में इस पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि अंतिम ओवरों में तेज खेलना होता है। इसलिए मैंने छठे नंबर पर बल्लेबाजी करना ही उचित समझा। मुझे टीम में जिस भी भूमिका के लिए कहा जाएगा मैं उसके लिए तैयार हूं।