Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
युगल मैच नहीं, तीन अंक जीतना है लक्ष्य : महेश भूपति - Sabguru News
Home Latest news युगल मैच नहीं, तीन अंक जीतना है लक्ष्य : महेश भूपति

युगल मैच नहीं, तीन अंक जीतना है लक्ष्य : महेश भूपति

0
युगल मैच नहीं, तीन अंक जीतना है लक्ष्य : महेश भूपति
Mahesh Bhupathi and doubles talk
Mahesh Bhupathi and doubles talk
Mahesh Bhupathi and doubles talk

बेंगलुुरु। भारतीय डेविस कप टीम के गैर खिलाड़ी कप्तान महेश भूपति ने कहा है कि उज्बेकिस्तान के खिलाफ होने वाले डेविस कप एसिया ओसनिया ग्रुप एक के दूसरे दौर के मुकाबले में उनका लक्ष्य युगल मैच नहीं बल्कि तीन अंक जीतना है।

भारत को सात अप्रैल से यहां उज्बेकिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले में उतरना है और इस मुकाबले के विजेता को विश्व ग्रुप प्लेआफ में जगह मिलेगी। मुकाबला शुरु होने में अब सिर्फ तीन दिन ही बचे हैं लेकिन युगल जोड़ी को लेकर सस्पेंस कायम है। भूपति ने युगल टीम को लेकर पत्ते नहीं खोले हैं। लेकिन उनका कहना है कि लिएंडर पेस के साथ रोहन बोपन्ना या रामकुमार रामनाथन में से कोई जोड़ी बनाकर खेल सकता है।

भारत को मुकाबला शुरु होने से पहले ही शीर्ष एकल खिलाड़ी यूकी भांबरी के चोट के कारण हट जाने से गहरा झटका लगा है और भारतीय टीम अभी तक युगल मैच के लिये जोड़ी तय नहीं कर पाई है। इस बात की हताशा देश के लिये पहले बार डेविस कप में कप्तानी करने जा रहे भूपति के शब्दों से नजर आई।

भूपति ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा, युगल भारत के पक्ष में नहीं जाता दिखाई दे रहा है। हमने पिछले पांच मुकाबलों में चार टीमें उतारी हैं लेकिन मैं नहीं जानता कि परिणाम युगल से जुड़ा हुआ है। हमने हमेशा वही युगल टीम उतारी है जो हमें सर्वश्रेष्ठ लगी। हमें तीन मैच और तीन अंक जीतने हैं ना कि युगल से एक अंक। मैंने और लिएंडर ने युगल में लगातार 22 मैच जीते थे। इसका यह मतलब नहीं कि यह विरासत कायम रहेगी।

भूपति ने साथ ही कहा कि रोहन बोपन्ना अब भी रिजर्व सूची में हैं और उनके खेलने का फैसला बाद में किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि इस मुकाबले के लिये जब भारतीय टीम की घोषणा की गई थी तब पेस और बोपन्ना दोनों को ही रिजर्व सूची में रखा गया था। बोपन्ना अब भी विश्व रैंङ्क्षकग में देश के शीर्ष युगल खिलाड़ी है जबकि पेस ने हाल में लियोन चेलैंजर्स में युगल खिताब जीता था।

यूकी की अनुपस्थिति में रामकुमार के पहला भसगल खेलने की जिम्मेदारी उठाने के बारे में पूछने पर भूपति ने कहा कि देश के लिए खेलना हमेशा सुखद एहसास देता है। इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप पहला मैच खेल रहे हैं कि दूसरा।

भूपति ने साथ ही कहा कि मुझे लगता है कि हम अच्छा कर सकते हैं। हमें अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा। प्रजनेश गुणेश्वरन ने पिछले कुछ सप्ताहों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। हमारे पास श्रीराम बालाजी हैं और मुझे लगता है कि हम इस मुकाबले में अच्छा करेंगे।

कप्तान के साथ बैठे प्रजनेश ने कहा कि उनके लिए टीम में होना सबसे बड़ी बात है। उन्होंने कहा, हमारे लिए जीत सबसे महत्वपूर्ण है फिर चाहे कोई भी खेले। बालाजी ने भी कहा कि रिजर्व में होने या मुख्य टीम में होने में कोई ज्यादा अंतर नहीं है जब तक हमारी टीम जीतती है। इस मुकाबले के लिए खेलने वाली भारतीय टीम की घोषणा बुधवार शाम या गुरुवार को की जाएगी।