Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
इंद्राणी मुखर्जी का किरदार निभाएगी महिमा चौधरी – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood इंद्राणी मुखर्जी का किरदार निभाएगी महिमा चौधरी

इंद्राणी मुखर्जी का किरदार निभाएगी महिमा चौधरी

0
इंद्राणी मुखर्जी का किरदार निभाएगी महिमा चौधरी
Mahima Chaudhary to star in bengali film on sheena bora case
Mahima Chaudhary
Mahima Chaudhary to star in bengali film on sheena bora case

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री महिमा चौधरी सिल्वर स्क्रीन पर इंद्राणी मुखर्जी का किरदार निभाती नजर आएंगी। महिमा चौधरी फिल्म ‘डार्क चॉकलेट’ में काम कर रही है। महिमा ने बताया कि फिल्म में उनका किरदार इंद्राणी मुखर्जी से प्रेरित है।

फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है। महिमा ने कहा डार्क चॉकलेट शीना बोरा की हत्या पर आधारित है और मैं शीना की मां की भूमिका में हूं। यह मेरी पहली बंगाली फिल्म है और मैं इसके लिए बहुत उत्साहित हूं।

महिमा ने बताया कि उन्हें अपने किरदार की तैयारी करने का समय नहीं मिला। महिमा ने कहा जब मुझे फिल्म के किरदार का प्रस्ताव मिला, तो मुझे लगा कि यह अलग तरह का किरदार है।

मुझे तैयारी के लिए दो-तीन महीने चाहिए लेकिन निर्देशक ने जोर देकर कहा कि दो-तीन दिनों में शूटिंग शुरू करनी है। हमने एक महीने के अंदर फिल्म की शूटिंग पूरी की। अग्निदेव चटर्जी निर्देशित फिल्म में महिमा के अलावा रिया सेन की भी अहम भूमिका है।