आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE
नई दिल्ली। महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने गुरुवार को हल्के वाणिज्यिक वाहन सेगमेंट में अपना नया वाहन जीतो मिनी VAN लांच की हैं ।(VIDEO: सूट सूट करदा सांग पर दो लड़कियों का हॉट डांस) M AND M की जीतो मिनी VAN परिवहन के शहरी और अर्ध शहरी उपयोग के उद्देश्य से निर्मित की गई है। महिंद्रा जीतो मिनी वैन की कीमत 3.45 लाख रुपये रखी गयी है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह दो तरह की बॉडी में – सेमी हार्डटॉप और हार्डटॉप और तीन तरह के ईंधन उपयोग – डीजल, पेट्रोल और सीएनजी में उपलब्ध है।(VIDEO: WWE के 5 ऐसे पहलवान जिन्होंने की आत्महत्या) महिंद्रा ने अपने जीतो मिनी वैन में 11.9 केवी (16 एचपी) की शक्ति और 38 एनएम का टॉर्क वाला इंजन दिया है।
महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के अध्यक्ष (ऑटोमोटिव) राजन वढ़ेरा ने कहा, “जीतो ब्रांड ने नवाचार, प्रदर्शन, सुरक्षा और आराम में पहले से ही मानक स्थापित कर रखा है।(VIDEO: डांसर के साथ जबरदस्ती की और फाड़े कपड़े) असल में जीतो मिनी वैन तिपहिया वाहन का उपयोग करने वालों को अपग्रेड करने के लिए एक आदर्श विकल्प होगा, क्योंकि हम उन्हें अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए सक्षम बनाते हैं।”
महिंद्रा ने अपने इस वाहन ‘जीतो मिनी वैन’ में कार जैसी सुविधाएं दी हैं।(VIDEO: सोनम कपूर के झुकने से ड्रेस निचे हुई तो प्राइवेट पार्ट दिखा) इसमें चालक और यात्रियों के बैठने के लिए गद्देदार सीटें, बड़ा केबिन, बेहतर हेडरूम और लेगरूम दिया गया है।
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE