Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
महिंद्रा का सुप्रो वैन तथा सुप्रो मैक्सी ट्रक लांच – Sabguru News
Home Business Auto Mobile महिंद्रा का सुप्रो वैन तथा सुप्रो मैक्सी ट्रक लांच

महिंद्रा का सुप्रो वैन तथा सुप्रो मैक्सी ट्रक लांच

0
महिंद्रा का सुप्रो वैन तथा सुप्रो मैक्सी ट्रक लांच
mahindra rolls out two new LCVs on its supro platform
mahindra rolls out two new LCVs on its supro platform
mahindra rolls out two new LCVs on its supro platform

मुंबई। वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने दो नए वाहन सुप्रो वैन तथा सुप्रो मैक्सी ट्रक पेश किए।

सुप्रो वैन यात्री वाहन खंड में जबकि सुप्रो मैक्सी ट्रक माल ढुलाई श्रेणी में पेश किए गए हैं। महिंद्रा एंड महिंद्रा के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक वाहन प्रवीण शाह ने कहा कि हमने दो नए वाहन पेश किए हैं।

mahindra rolls out two new LCVs on its supro platform
mahindra rolls out two new LCVs on its supro platform

हमने सुप्रो वैन पेश किया है। यह आठ सीट वाला डीजल वाहन है जो बड़े परिवार और यात्रा के लिहाज से उपयुक्त है। साथ ही हमने माल ढुलाई के लिए सुप्रो मैक्सी ट्रक पेश किया है। इसकी माल ढुलाई क्षमता एक टन है।

शाह ने कहा कि सुप्रो वैन की कीमत जहां महाराष्ट्र के ठाणे में एक्स शोरूम 4.38 लाख रुपए है जबकि सुप्रो मैक्सी ट्रक की कीमत 4.25 लाख रुपए एक्स शोरूम ठाणे है।