Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
kharibari police arrests main kingpin of prostitution racket
Home Breaking सैकडों लडकियों की लाइफ बर्बाद करने वाला सेक्स रैकट का सरगना पुलिस के हत्थे चढा

सैकडों लडकियों की लाइफ बर्बाद करने वाला सेक्स रैकट का सरगना पुलिस के हत्थे चढा

0
सैकडों लडकियों की लाइफ बर्बाद करने वाला सेक्स रैकट का सरगना पुलिस के हत्थे चढा
major breakthrough by kharibari police, arrests main kingpin of prostitution racket from delhi
major breakthrough by kharibari police, arrests main kingpin of prostitution racket from delhi
major breakthrough by kharibari police, arrests main kingpin of prostitution racket from delhi

सिलीगुडी। अंतर्राष्ट्रीय सेक्स रैकेट का सरगना गगन वर्मा और उसकी महिला सहकर्मी सनी तामांग को खोडीबारी पुलिस ने दार्जिलिंग के मार्ग एनजीओ की सहायता से गिरफ्तार किया। गगन वर्मा को गुडगांव तथा सनी तामांग को नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र नेपालगंज से दबोचा गया।

दार्जिलिंग जिला के पुलिस सुपर अमित पी जवालगी ने बताया कि सनी तामांग नेपाल के पुलिस फाइल में सिंदुपल से लापता बताई गई थी। सनी ने सैक्स रैकेट के सरगना गगन वर्मा के साथ मिलकर सैकडों लडकियों के जीवन के साथ खिलवाड किया। इस गिरोह के एक और साथी को पुलिस तलाश रही है।

पुलिस सुपर ने बताया कि विशेष अभियान के तहत दार्जिqलग से पुलिस का एक दल दिल्ली गया था। शनिवार को हरियाण पुलिस की सहायता से गगन वर्मा को गुडगांव के डीएलएफ फेज 2 इलाके से गिरफ्तार किया गया।

वह गलत प्रमाण-पत्र बनाकर लडकियों को यहां से बेचने का काम करता था। वोटर आई कार्ड, आधार कार्ड आदि बनाकार देश तथा विदेशों में लडकियों को भेजता था। उनका असली वोटर और आधार कार्ड जब्त करके लडकियों को डांसबार और रेड लाइट एरिया में काम करवाता था।

गगन वर्मा सबसे अधिक लडकियां नेपाल, दार्जिलिंग, सिक्किम तथा डुवार्स के चाय बगानों से लाकर, उसकी तस्करी करता था। लडकियों को दिल्ली के गुडगांव के मुनरिका एरिया में लाकर सौदा किया जाता था।

गगन वर्मा की महिला सहकर्मी सनी तामांग पुलिस को आंखों में धूल झोंककर लडकियों को आसानी से तस्करी करती थी। नेपाल पुलिस ने सनी को नेपालगंज से गिरफ्तार किया।

सोमवार को गगन वर्मा को ट्रांजिट रिमांड के द्वारा उसे न्यू जलपाईगुडी स्टेशन लाया गया। उससे पूछताछ के लिए अदालत में पुलिस रिमांड पर रखने के लिए आवेदन किया जाएगा।