कोलकाता। दीपावली की सुबह महानगर कोलकाता के शेक्सपियर सारणी थाना अंतर्गत जवाहरलाल नेहरु रोड स्थित एलआईसी बिल्डिंग में भयानक आग लग गई। घटना की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सुबह 10.30 बजे के करीब लगी आग को बुझाने के लिए आधे घंटे के अंदर अग्निशमन की करीब 10 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई।
आग पर काबू पाने चार घंटे से अधिक समय लगा। इस बिल्डिंग को जीवन दीप बिल्डिंग के नाम से जाना जाता है। दमकल सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि आग की सूचना मिलने के बाद पहले दमकल की 4 गाडिया मौके पर पहुंची थी लेकिन धीरे धीरे अंदर की आग पूरी बिल्डिंग में फैल गई।
इमारत बहुमंजिली होने की वजह से लेडर के जरिए आग को बुझाने की कोशिश की गई। दीपावली की छुट्टी के कारण इमारत में बहुत अधिक लोग नहीं थे। जो भी बचे खुचे लोग थे उन्हें पुलिस व आपदा प्रबंधन की टीम ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
बताया गया है कि दफ्तर के कई जरूरी कागजात जलकर खाक हो गए। आग की वजह से मैदान से एक्साइड की ओर जाने वाली गाडयों का रूट बिड़ला तारामंडल से मोड़ कर विक्टोरिया की ओर से करना पड़ा।