सूरत। सूरत में कतारगाम सिंगणपोर चार रास्ता के करीब मंडप सर्विस के एक गोदाम में मंगलवार सुबह भीषण आग लगने से लाखों का सामान खाक हो गया। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया गया। आग इतनी भीषण थी कि गोदाम के पीछे स्थित पांच मकानों में भी नुकसान पहुंचा।
दमकल विभाग के अनुसार सिंगणपोर चार रास्ता के पास मनोहर पुरोहित का मनोहर मंडप सर्विल के नाम से ऑफिस और गोदाम स्थित है। मंगलवार सुबह करीब नौ बजे गोदाम में अचानक आग भड़क उठी। गोदाम में फायबर की कुर्सिया तथा डेकेरेशन का सामान होने के कारण आग ने जल्द ही विकराल रूप धारण कर लिया। भीषण आग के कारण इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
गोदाम में काम करने वाले श्रमिकों तथा आसपास के निवासियों ने पानी की बौछार कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग काबू में आने के बजाए बढ़ती गई। धीरे-धीरे आग गोदाम के पिछले हिस्से में स्थित पांच मकानों तक पहुंच गई। सूचना मिलने पर दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और लगातार तीन घंटे तक पानी की बौछार कर आग पर काबू पाया।
दमकल अधिकारी ने बताया कि आग के कारण गोदाम में रखी 14 रजवाड़ी कुर्सिया, 1400 फायबर की कुर्सिया, 200 गद्दे, डेकेरोशन गेट, कारपेट तथा मंडल का अन्य सामान जल कर खाक हो गया। आग फैलने के कारण पिछले हिस्से में स्थित पांच मकानों को भी नुकसान पहुंचा। राहत की बात यह रही की हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।