इंदौर। शुक्रवार को देर रात रहवासी क्षेत्र में बने पन्नी के एक गोदाम में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे गोदाम को चपेट में ले लिया।
इस दौरान आग की लपटें आसपास बने मकानों तक जा पहुंची, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
आगजनी की घटना बाणगंगा थाना क्षेत्र के भागीरथपुरा में कल रात हुई। यहां एक मकान में आग की सूचना पर पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इलाके के रहवासियों ने बताया कि भागीरथपुरा के एक मकान में नरेंद्र कुमार अग्रवाल ने प्लास्टिक का गोदाम बना रखा है।
शुक्रवार रात अचानक मकान की तल मंजिल पर बने गोदाम के पीछे के हिस्से से आग की लपटें निकलने लगी थीं। वहां संभवत: बिजली के तारों मे शार्ट सर्किट होने के कारण लगी आग से वहां बड़ी मात्रा में रखी प्लास्टिक व पोलीथीन की पन्नियां धूं-धूं कर जलने लगीं।
घरों से बाहर निकले लोग
गोदाम से निकली आग की लपटें इतनी तेज थीं कि गोदाम के पास बने तीनों मकानों तक आग पहुंच गई, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। उन तीन घरों के लोग बाहर निकले तब सुरक्षित स्थान पर शरण ली गई। इधर, घटनास्थल पर मची अफरा-तफरी के बीच स्थानीय रहवासियों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का काम शुरू किया।
सवा घंटे में पाया काबू
लोगों ने घरेलू संसाधनों की मदद से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब भी आग को बेकाबू होता देख लोगों ने बाणगंगा पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी। कुछ ही देर में वहां पहुंची तीन दमकलों ने करीब सवा घंटे के बाद वहां लगी आग पर काबू पाया।
लाखों रुपए का हुआ नुकसान
इस आगजनी से गोदाम में रखा माल, शेड व फर्नीचर जलने से खाक हो गया जिससे वहां लाखों रुपए का नुकसान होने का अनुमान है। गोदाम के पास रहने वाले देवेंद्र कुमार व आस-पड़ोस के अन्य रहवासियों ने आरोप लगाया कि प्लास्टिक पन्नियों का वो गोदाम रहवासी इलाके के मकान में अवैध रूप से संचालित किया जा रहा है।
कर चुके हैं शिकायत
इस संबंध में कई बार पुलिस से लेकर स्थानीय पार्षद तक को कई बार शिकायत करने के बावजूद गोदाम को नहीं हटाया गया। समय रहते बचाव दल नहीं पहुंचता तो पास के तीनों घर भी आग की भेंट चढ़ जाते।
गोदाम में फिर सुलगी आग
जिस गोदाम में दो दिन पहले भीषण आग लगी थी, वहां कल फिर लपटें निकलती देख लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड सूत्रों के अनुसार छोटा बांगड़दा स्थित अगरबत्ती गोडाउन में दो दिन पहले आग लगी थी, जिस पर 40 टैंकर पानी डालकर काबू पाया गया था।
सुबह मलबे से फिर लपटें उठती देख लोगों ने सूचना दी, जिस पर दो दमकलों को मौके पर भेजा गया, जिसने चार टैंक पानी डालकर आग पर काबू पाया। स्थिति पर नजर रखी जा रही है।