रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित पांच देशों के प्रधानमंत्रियों ने शनिवार को मुम्बई में ’मेक-इन-इंडिया’ सप्ताह के शुभारंभ के अवसर पर भारत के औद्योगिक विकास की प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ और राजस्थान राज्य के पेवेलियन को भी देखा।
प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ की औद्योगिक प्रगति पर प्रसन्नता व्यक्त की। मोदी के साथ चार देशों-फिनलैण्ड, स्वीडन, लुसियाना और पोलेण्ड के प्रधानमंत्रियों ने भी छत्तीसगढ़ राज्य के पेवेलियन में काफी दिलचस्पी ली।
इस अवसर पर केन्द्र सरकार के सचिव अमिताभ कांत और छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम (सीएसआईडीसी) के प्रबंध संचालक सुनील मिश्रा भी उपस्थित थे। मिश्रा ने प्रधानमंत्री मोदी और अन्य विशिष्ट आंगतुकों का स्वागत किया।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अवधारणा के अनुरूप मुम्बई में मेक-इन-इंडिया सप्ताह शनिवार से शुरू हो गया है। इस आयोजन में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह 14 फरवरी से दो दिनों तक उपस्थित रहकर निवेशकों से छत्तीसगढ़ में पूंजी निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह मुम्बई महानगर क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) के मैदान स्थित बांद्रा-कुर्ला कॉम्पलेक्स में इस आयोजन के तहत छत्तीसगढ़ निवेशक सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे।