Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
त्वचा को कोमल बनाने के घरेलू उपाए - Sabguru News
Home Latest news त्वचा को कोमल बनाने के घरेलू उपाए

त्वचा को कोमल बनाने के घरेलू उपाए

0
त्वचा को कोमल बनाने के घरेलू उपाए
To get rid of monies, stay away from these things

make moisturizer at home for soft skin

कई लोगों की त्वचा बहुत ड्राई होने से फटी फटी नज़र आती हैं. वो चाहे कितनी भी मॉइस्चराइजर लगा ले लेकिन त्वचा का रूखापन दूर नहीं होता हैं। त्वचा को हेल्थी, चमकती, सॉफ्ट स्किन बनाने के लिए हम आपको घरेलू मॉइस्चराइजर बता रहे हैं। जिससे आपकी त्वचा सुंदर ओर कोमल बन सकती हैं।

रखना हैं खुद को तरोताज़ा तो करे साल्ट बाथ

एक स्प्रे बोतल लें और इसमें मलाई वाला दूध डाल लें। अब इसमें कुछ बूंदे गुलाब जल की मिला लें। इससे रोजाना अपनी स्किन को मॉइस्चराइज करें।

VIDEO: दुनिया की सबसे तेज चलने वाली साइकिल देखिये इसकी खासियत

एलोवेरा मॉइस्चराइजर को बनाने के लिए 1 कप एलोवेरा जैल, 1 टी स्पून विटामिन ई आॅइल, 2 टी स्पून बदाम का तेल लें। इन सब को मिलाकर मिक्सचर तैयार करें। ये आपकी स्किन को सॉफ्ट बनाएगा।

VIDEO: आलिआ भट्ट ने उतारे कपड़े सबके सामने देखिये हॉट वीडियो

रोज मॉइस्चराइजर के लिए 2 टी स्पून ग्लीसरीन के साथ 1 टी स्पून गुलाब जल मिलाएं। इसे घोल को मॉइशचराइजर की तरह इस्तेमाल करें।

अगर चाहते हैं गोरी त्वचा तो अपनाए एलोवीरा जेल

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE