मुंबई। भारतीय अभिनेत्री व पूर्व विश्व सुंदरी ऐश्वर्य राय बच्चन कान्स फिल्म महोत्सव में भारत का एक दशक से ज्यादा समय से प्रतिनिधित्व कर रही हैं। वह कभी जूरी के सदस्य के रूप में तो कभी किसी फिल्म के लिए और अधिकतर एक कॉस्मेटिक ब्रांड के प्रतिनिधि के रूप में इस महोत्सव में शामिल हुई हैं।
अभिनेत्री का कहना है कि गलैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने के कारण मेकअप उनकी जीवनशैली का हिस्सा है और उनका मानना है कि यह उतना ही अच्छा है जितना कि संगीत। दोनों ही पूरे दिन के लिए आपका मूड बना देते हैं।
ऐश्वर्य ने कांस फिल्म महोत्सव से यहां वीडियो कॉल के जरिए मीडिया को बताया कि मुझे लगता है कि हम सब रंगों के साथ प्रयोग करना पसंद करते हैं जो हमारे जीवन के हर रचनात्मक पहलू को दर्शाता है।
चाहे वह मेकअप हो या फैशन हो..यह आपके मूड को बना देता है, इसलिए मुझे लगता है कि मेकअप संगीत की तरह है, यह रचनात्मक ऊर्जा की तरह है, यह आपका मूड बनाकर आपको ऊर्जावान महसूस कराता है।
यहां क्लीक कर जाने बॉलीवुड सितारों के दिल की बात
ऐतिहासिक किरदार निभाना चाहती हूं : कल्कि कोचलिन
रॉबर्ट डाउनी जूनियर से प्रेरणा लेना चाहती हैं तापसी पन्नू
अभिनेत्री कभी अपनी लिपिस्टिक के रंग तो कभी आईशैडो के रंग को लेकर चर्चा में भी रही हैं और कई बार उन्हें आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा है। उन्होंने कहा कि मेकअप की शक्ति का जश्न वह अपने रोजाना जीवन के हिस्से के रूप में मनाती हैं।
ऐश्वर्य के मुताबिक हम ऐसे पेशे में हैं जहां हम दिन और रात में काम करते हैं और फिर भी लोगों से मुस्कुराते हुए मिलना पड़ता है। हो सकता है कि मैं अपनी बेटी के साथ सारी रात नहीं सो पाई हूं, लेकिन अगले दिन जब मैं प्रोफेशनल मुलाकात के लिए जा रही हूं तो लोगों को ऐसा नहीं लगना चाहिए कि..’हे भगवान, वह तो थकी हुई है’।
कॉस्मेटिक लॉरियल पेरिस की ब्रांड एंबेसडर ने कहा कि ऐसे में ही मेकअप काम आता है। हर सुबह वह लिपस्टिक, मस्कारा और कुछ बेसिक मेकअप के साथ तैयार होती हैं, जिससे उन्हें ताजी ऊर्जा मिलती है। कई सालों से ग्लैमर की दुनिया से जुड़े होने के कारण उन्हें यह जीवन का हिस्सा मालूम पड़ता है। उन्होंने कहा कि कान्स और लॉरियल के साथ उन्हें अपनापन महसूस होता है।
कान्स क्वीन’ ऐश्वर्य राय : 15 साल का सफरनामा
पिछले कुछ सालों से उनकी बेटी आराध्या भी उनके साथ इस महोत्सव में जा रही हैं। शनिवार रात को वह अपनी मां के साथ स्टाइल दिवा के रूप में रेड कॉर्पेट पर चलती नजर आईं।
यह पूछे जाने पर कि क्या आराध्या भी इस चकाचौंध की दुनिया से परिचित हो रही हैं तो अभिनेत्री ने कहा कि हां, ऐसा है क्योंकि वह इस बात को समझती है कि हर जगह उनकी तस्वीरें ली जाती है, चाहे वह हवाई अड्डा हो या घर के बाहर हो। उन्हें लगता है कि आराध्या इस बारे में जानती है, लेकिन वह इस बारे में अपनी बेटी से बात नहीं करती हैं।
इस बार कान्स फिल्म महोत्सव में अभिनेत्री की फिल्म ‘देवदास’ एक बार फिर दिखाई जाएगी, इससे पहले यह 2002 में दिखाई गई थी।
इस बारे में अभिनेत्री ने कहा कि यह खास है। उन्हें अभी भी यह फिल्म देखना पंसद है। इस साल उन यादों को फिर से याद करना अदभुत है।