Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
KAAN KO KAISE KARE SAAF | कान को रखे साफ़ इन आसान नुस्खों से
Home Health कान को रखे साफ़ इन आसान नुस्खों से

कान को रखे साफ़ इन आसान नुस्खों से

0
कान को रखे साफ़ इन आसान नुस्खों से
make your to be clean daily

make your to be clean daily

वैसे तो हम अपने शरीर की सफाई रोजाना करते हैं लेकिन कई अंग जो ऐसे होते हैं जिसकी सफाई रोजाना नहीं हो पाती हैं। उनमे से एक हैं कान। कान की सफाई दो से तीन में एक बार करनी चाहिए नहीं तो ये बहुत गंदा लगता हैं और सुनने की क्षमता भी कम हो जाती हैं।

प्रेगनेंसी के दौरान हो आयरन की कमी तो ऐसे दूर करें

कान से अतिरिक्त वैक्स और गंदगी को हटाने के लिए इसकी साफ सफाई बेहद जरूरी है। वैक्स धीरे-धीरे कान के सुनने की क्षमता को भी कम कर सकता है। साथ ही धूल और गंदगी को हटाना इसलिए जरूरी होता है क्योंकि इससे कान में बैक्टीरिअल इंफैक्शन और बीमारी का भी खतरा रहता है। आप कान की सफाई के लिए कुछ सामान्य तरीके अपना सकते हैं। कुछ ऐसे ही तरीके जानिए आप ……….

लौंग हैं स्वास्थ्य के लिए लाभकारी

ईर बड्स : नर्म ईर बड्स से नियमित कान की सफाई करना भी अच्छा रहता है। आपको इसमें बस इस बात का ध्यान रखना है कि बड्स नर्म हों। अगर आप कड़े बड्स या नुकीली चीज का इस्तेमाल करेंगे तो इससे कान के आंतरिक हिस्से को नुकसान पहुंच सकता है। मेडिकल स्टोर पर आपको अच्छी गुणवत्ता के ईर बड्स आसानी से मिल जाएंगे।

जिमीकंद और अरबी सेहत के लिए है फायदेमंद

मेडिकेटेड ईर : साल्वेंट मेडिकेटेड ईर वैक्स साल्वेंट कान को साफ करने में काफी प्रभावी होता है। यह आपको मेडिकल स्टोर पर मिल जाएगा। इसके बोतल का इस्तेमाल के खास निर्देश दिए होते हैं। इसे सिर्फ बूंद के हिसाब से ही डाला जाना चाहिए। साथ ही इसका इस्तेमाल हफ्ते में कम से कम एक बार जरूर करना चाहिए।

HOT NEWS UPDATE नोकिआ का नया स्मार्ट फ़ोन हुआ launched

होममेड वैक्स साल्वेंट : आप घर में ऐसी कई नेचुरल चीजें तैयार कर सकते हैं जो वैक्स को नर्म करने के साथ—साथ उसे घुलनशील भी बनाता है। होममेड वैक्स साल्वेंट में हाइड्रोजन परआक्साइड, ग्लिसरीन और मिनरल आयल का शामिल होता है। आप इन तीनों चीजों को एक—एक या दो—दो चम्मच लेकर घोल तैयार कर सकते हैं। अब दो—तीन बूंद कान में डाल कर रात भर छोड़ दें। सुबह ईर बड से कान को अच्छे से साफ कर लें।

HOT NEWS UPDATE देखें दुनिया का सबसे slimest स्मार्टफ़ोन इस वीडियो में

हॉट आयल ट्रीटमेंट : कान की गंदगी को साफ करने के लिए आप नारियल तेल की भी मदद ले सकते हैं। इसके लिए आप एक कटोरी में नारियल तेल लें। इसे तब तक गर्म करें जब तक कि यह गुनगुना न हो जाए। अब 3—4 बूंद तेल कान में डालें। गर्म तेल साल्वेंट की तरह काम करता है और वैक्स को घुलनशील बनाता है, जिससे इन्हें निकालने में आसानी होती है। अगले दिन कान को साफ कर लें। कान के तेल को अच्छे से निकालने के लिए आप कान में पानी भी डाल सकते हैं।

स्वास्थ सम्बन्धी सभी खबरों के लिए यहां click करें 

डॉक्टर : ऊपर बताए गए तरीकों के बाद भी कोई फायदा ना हो तो तुरंत डॉक्टर से सम्पर्क करे। कान में दर्द और वैक्स का जमा होना किसी बीमारी का भी लक्षण हो सकता है। अगर कान में नियमित और ज्यादा समय तक दर्द रहता है तो यह गंभीर मामला है। कान की गंदगी आसानी से नहीं जाती है।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE