अजमेर। महिला को शादी का झांसा देकर झूठी शादी रचाने का नाटक करने तथा बाद में महिला की अस्मत लूटकर उसे दरकिनार करने का मामला सामने आया है।
महिला थाना पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर आरोपी दुराचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच अनुसूचित जातिजन जाति अत्याचार निवारण सेल को सौंप दी।
महिला थाना पुलिस ने बताया कि भजनगंज में रहने वाली दलित महिला ने शुक्रवार को थाने पर उपस्थित होकर बताया कि ग्राम पोस्ट डबरेला, सरवाड़ निवासी चेतन प्रकाश तेली से उसकी मुलाकात कुछ समय पूर्व हुई थी।
आरोप है कि चेतन प्रकाश ने पहली ही मुलाकात में पीड़िता से शादी करने की इच्छा जाहिर की तो पीड़िता उसके झांसे में आ गई। बाद में आरोपी उसे एक मंदिर में ले गया, जहां उसने पीड़िता की मांग में सिंदूर भरकर उससे शादी कर ली।
पीड़िता का कहना है कि मंदिर में हुई शादी के बाद पीड़िता ने आरोपी चेतन प्रकाश तेली को अपना पति मान लिया, लेकिन आरोपी के इरादे कुछ और ही थे। बाद में जब चेतन प्रकाश से पीड़िता ने समाज के सामने उससे शादी रचाने के लिए कहा तो आरोपी ने उसे दुत्कार कर भगा दिया।
उक्त शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने आरोपी सरवाड़ निवासी चेतन प्रकाश तेली के खिलाफ भादसं. की धारा 420, 376 तथा अनूसूचित जाति जनजाति अधिनियम की धाराआें में मुकदमा दर्ज करके एसएस/एससी सेल के पुलिस उपअधीक्षक रामदेव को सौंप दी। डीवाईएसपी रामदेव ने बताया कि इस मामले की पीड़िता का जवाहर लाल नेहरू अस्पताल से मेडिकल कराने के बाद आरोपी की तलाश शुरू कर दी।
आठ साल से फरार चोरी का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
आदर्श नगर थाना इलाके से वर्ष 2007 में लैपटॉप चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हुए आरोपी को आदर्श नगर थाना पुलिस ने शुक्रवार को उस समय गिरफ्तार कर लिया जब आरोपी युवक रोडवेज बस स्टैण्ड से बस में सवार होकर भागने की फिराक में था।
आदर्श नगर थाना प्रभारी लक्ष्मणराम ने बताया कि भगवानगंज सांसी बस्ती निवासी पवन उर्फ पिंटू पुत्र जगमोहन सांसी के खिलाफ आठ साल पूर्व लैपटॉप चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया था। तभी आदर्श नगर थाना पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी।
शुक्रवार शाम को सूचना मिली थी कि पवन बस स्टैण्ड पर मौजूद है तथा वह बस में सवार होकर भागने की जुगत में है। इस सूचना के मिलते ही पुलिस ने बस स्टेण्ड पर घेराबन्दी करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने शनिवार को अदालत में पेश करके पुलिस रिमाण्ड पर ले लिया।